केविवि के दीक्षांत समारोह में 47 छात्रों को मिलेगी पीएचडी की उपाधि

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय सफलता के पथ पर अग्रसर है. सात दिसंबर को केविवि की सफलता की कड़ी में एक और अध्याय जुड़ जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:27 PM
an image

मोतिहारी.महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय सफलता के पथ पर अग्रसर है. सात दिसंबर को केविवि की सफलता की कड़ी में एक और अध्याय जुड़ जाएगा. राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह दीक्षांत समारोह शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव है और विवि की विरासत व मोतिहारी की शैक्षिक पहचान में एक नयी पहचान जोड़ने जा रहा है. उक्त बातें केविवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने बुधवार को चाणक्य परिसर स्थित राजकुमार शुक्ल सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह में कुल 433 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 40 स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा. विश्वविद्यालय पहली बार 47 पीएचडी प्रदान करेगा.कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने इसे विश्वविद्यालय व मोतिहारी के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण बताया. इस दीक्षांत समारोह में साफा या पगडी के रंग से शैक्षणिक समूह पहचान में आ जाएंगे. केविवि प्रशासन ने इसके लिए अलग-अलग साफा के रंग निर्धारित किया है. भगवा रंग कुलपति व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए है जबकि बैंगनी रंग का पगडी डीन, विभागाध्यक्ष व कार्यकारी एवं शैक्षणिक परिषद के सदस्य के लिए है. वहीं मैरून रंग की पगड़ी पीएचडी प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए, गुलाबी स्नातक छात्रों के लिए तथा पीला रंग परास्नातक छात्रों के लिए निर्धारित किया गया है. दीक्षांत समारोह में पुरुष छात्रों के लिए कुर्ता-पायजामा व उत्तरीय तथा महिला छात्रों के लिए लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी, लाल ब्लाउज व उत्तरीय निर्धारित किया गया है. समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह भारतीय सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगा. विशेष पोशाक हमारी परंपरा का प्रतीक है और छात्रों में गर्व का भाव पैदा करने के लिए डिज़ाइन की गयी है. डॉ श्याम नंदन ने कहा कि तैयारियां जोरों पर हैं और सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा, ताकि यह आयोजन यादगार बन सके. मौके पर जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा, समिति के सदस्य डॉ कुंदन किशोर रजक, डॉ गोविंद प्रसाद वर्मा और डॉ आशा मीना उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version