22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सचिव सहित 48 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

जिला विधिज्ञ संघ चुनाव नामांकन के दूसरे दिन काफी गहमागहमी रही. इस दौरान विधिज्ञ संघ के कई दिग्गजों सहित 48 प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया.

मोतिहारी.जिला विधिज्ञ संघ चुनाव नामांकन के दूसरे दिन काफी गहमागहमी रही. इस दौरान विधिज्ञ संघ के कई दिग्गजों सहित 48 प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया, जहां जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व सचिव, बिहार स्टेट बार काउंसिल के पूर्व सदस्य राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दुबे, पूर्व सचिव कन्हैया कुमार सिंह, एवं कार्यवाहक सचिव नरेन्द्र देव अपने-अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ संघ के चुनाव कार्यालय में पहुंच महासचिव पद पर अपना-अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी के समक्ष दाखिल किया. वहीं महासचिव पद पर डां शम्भू शरण सिंह, शशि रंजन, नागेश्वर प्रसाद,वेद प्रकाश आर्य ने अपने समर्थकों के साथ महासचिव पद पर नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं अध्यक्ष पद पर शेष नारायण कुंवर, राजकिशोर मिश्र, कामेश्वर सिन्हा, कमाख्या नारायण सिंह,अजय कुमार, श्रीनारायण गिरी, उपाध्यक्ष पद पर रमण कुमार वर्मा, ब्रजकिशोर सिंह, विनय कुमार सिंह, अवधेश कुमार मिश्र, हरेश्वर प्रसाद, रामबाबू, दिनेश पाण्डेय, प्रकाश कुमार, अशोक कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार श्रीवास्तव, सतेन्द्र कुमार मिश्र, अनिल कुमार, सहायक चुनाव सचिव के पद पर कुमार राजीव रत्न, राकेश कुमार मिश्र, विवेक राज रजनी भुषण किशोर, अशोक साह,संजय कुमार,म इम्तेयाजुल हक, अविनाश कुमार, रजनीकांत पाण्डेय संयुक्त सचिव पद पर राजेश्वर पाण्डेय, अशोक कुमार, भारत भुषण,चुन्नु कुमार,एवं कुमार सौरभ तथा कार्यकारिणी सदस्य के पद पर उदयनाथ गिरी, आलोक चंद्र, राजेश कुमार,मो शाविर हुसैन, सुजीत कुमार तिवारी, दिलीप कुमार दिलीप, कमलेश कुमार, जितेन्द्र कुमार एवं अचलदेव कुमार ने अपना -पना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसे चुनाव पदाधिकारी रमाकांत शुक्ल सहायक चुनाव पदाधिकारी शुभनंदन वर्मा रामजय प्रताप सिंह, एवं रामाकांत राकेश द्वारा जांचोपरांत रजिस्टर्ड किया गया. गौरतलब हो कि चुनाव आयोग ने चुनाव कार्य में सहयोगी में अधिवक्ता मनोज कुमार तिवारी, मंजय मिश्र मोख्तार आलम को मनोनीत किया है. वहीं अधिवक्ता ने अनिल कुमार पाठक, मनोहर कौशिक, केशव नाथ तिवारी, अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार एवं अनिल कुमार श्रीवास्तव को कार्य सम्पादित करने के लिए मनोनीत किया है. बता दें कि गुरुवार को 12 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें