सदर प्रखंड में पैक्स चुनाव को ले बनाये गये 48 मतदान केंद्र
सदर प्रखंड क्षेत्र के 16 में से 13 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.
मोतिहारी. सदर प्रखंड क्षेत्र के 16 में से 13 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि 19 से 21 नवंबर तक नामांकन की तारीख है व 26 नवंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा. 03 दिसंबर को चुनाव होगा व उसके अगले दिन 4 दिसंबर को परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. बताया गया कि सुचारू ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर विभिन्न कोषांग का भी गठन कर लिया गया है. मिली जानकारी अनुसार निर्धारित तिथि पर सुबह 7.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक वोट डाले जायेंगे. इस चुनाव में इवीएम से नहीं वैलेट पेपर पर वोट डाला जायेगा. मतदान समाप्ति के बाद अगले दिन मतगणना भी की जायेगी. पैक्स चुनाव में अध्यक्ष का पद अनारक्षित होगा. शेष 11 पदों में से दो एससी-एसीटी, दो बीसी, दो इबीसी के लिये आरक्षित होंगे. शेष छह आरक्षित पदों में से एक एक और सामान्य श्रेणी के पांच में से दो पद महिलाओं के लिए रहेंगे. महिला के लिए कुल पांच पद आरक्षित है. सभी पांच पदों के लिए पांच रंगो लाल, आसमानी, सफेद, हरा व नारंगी रंग के मतपत्र होंगे. क्या कहते हैं अधिकारी पैक्स चुनाव को लेकर 48 मतदान केन्द्र बनाए गए है. एक केन्द्र पर 700 वोटर मतदान करेंगे. दिव्यांग वोटर के लिए इस चुनाव में कोई फिलहाल व्यवस्था नहीं हुई. सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि बिना किसी विशेष कारण, बिना अनुमति लिये मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. विशेष परिस्थिती में बीडीओ से अनुमति लेकर ही छुट्टी पर जायेंगे. डा. सत्येन्द्र परासर, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ, सदर प्रखंड, मोतिहारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है