मोतिहारी. आए दिन आग के जद में कोई न कोई न घर आ ही जा रही है, लेकिन पूर्व के अग्निकांड से लोग सीख नहीं रहे हैं तथा तपती धूप में बेखौफ होकर कभी भी आग से जलाकर कार्य करने लग जा रहे है. जिसका खामियाजा उस गांव के दर्जनों से अधिक गृहस्वामी का घर जलकर राख हो गये है. ऐसा ही एक अग्निकांड मंगलवार को सदर प्रखंड के सुरहा डीह में घटित हो गयी है. जिसमें करीब 50 परिवार के लोगों का घर जलकर राख हो गया है, जिसमें करीब लाखों रुपये की संपित की क्षति गृह स्वामी को हुयी है. सदर सीओ संध्या कुमारी ने बताया कि 50 घर जल गये है. तत्काल सभी लोगों के लिए पॉलीथिन सीट का वितरण किया जा रहा है. भोजन का भी व्यवस्था की जा रही है. जो भी संभव होगा उसको तत्काल मुहैया पीड़ित परिवार के लिए किया जाएगा. मौके पर पर एसडीओ सदर श्रेष्ठ अनुपम, बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता, पंसस शनि यादव सहित अन्य कर्मी शामिल थे. अग्निकांड स्थल पर सूचना देने के कुछ विलंब से अग्निशामक गाड़िया पहुंची. जिससे स्थानीय लोगों ने इनके विरुद्ध नाराजगी प्रकट किया. वहीं स्थल पर बॉस से घेराव भी कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है