13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससी-एसटी के 57 लाभुकों के बीच 50 लाख का भुगतान

अनुसूचित जाति-अनुसचित जनजाति से जुड़े मामलों का समय पर निष्पादन करने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने अधिकारियों को दिया है.

मोतिहारी. अनुसूचित जाति-अनुसचित जनजाति से जुड़े मामलों का समय पर निष्पादन करने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने अधिकारियों को दिया है. गुरुवार को समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में आयोजित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण की समिति की बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग द्वारा आवंटित राशि 50 लाख रुपये के विरुद्ध कुल 57 पीड़ितों को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है. शेष 102 मामले में भुगतान के लिए आवंटन की मांग विभाग से की गयी है. वहीं विशेष लोक अभियोजक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के द्वारा समिति को बताया गया की 60 दिनों से कम अवधि में चार्जशीट के लिए कुल 48 व 60 दिनों से अधिक तक चार्जशीट के लिए कुल 937 मामलों में मुआवजा भुगतान लंबित है. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) ने बताया कि चार्जसीट के लिए लंबित मामलों में अनुसंधान जारी है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा , पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय),जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश समिति के सदस्य गगन देवराम,राजेंद्र राम,रामांकांत बैठा,विष्णु देव राम,नंदलाल कुमार व हीरालाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें