मोतिहारी.महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के 50 छात्रों ने केविवि के शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. जिनमें से एक छात्र ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए योग्यता प्राप्त की है, 31 छात्रों ने सहायक प्रोफेसर के लिए और 18 छात्रों ने पीएचडी प्रवेश के लिए अपनी जगह बनाई है. उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने सभी सफल छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, “यह विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. हमारे छात्रों की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, संकल्प और विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रतिफल है. यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों के समर्पण और मार्गदर्शन का भी प्रमाण है.उ न्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है. हमारे छात्रों ने यह साबित किया है कि यदि दृढ़ संकल्प और सही मार्गदर्शन हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है प्रबंधन विज्ञान विभाग के कुल 17 छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. इसके बाद, राजनीति विज्ञान विभाग के सात छात्रों ने यह परीक्षा पास की है.प्रबंधन विज्ञान विभाग की छात्रा अनु कुमारी ने जेआरएफ की प्रतिष्ठित योग्यता प्राप्त की है.
छात्रों की विभागवार सफलता
प्रबंधन विज्ञान 17, राजनीति विज्ञान से सात, समाजशास्त्र, पुस्तकालय विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान में दो-दो, हिंदी, अंग्रेजी में पांच-पांच , जन्तु विज्ञान में तीन , वाणिज्य, अर्थशास्त्र, रसायन शास्त्र, मीडिया अध्ययन, गांधी और शांति अध्ययन, शिक्षा, संस्कृत में एक -एक ने सफलता प्राप्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है