गोविंदगंज से 50 हजार का इनामी बदमाश मुन्ना पांडेय गिरफ्तार
गोविंदगंज के बभनौली गांव से 50 हजार का इनामी बदमाश मुन्ना पाण्डेय पकड़ा गया. उसका नाम जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था.
मोतिहारी.गोविंदगंज के बभनौली गांव से 50 हजार का इनामी बदमाश मुन्ना पाण्डेय पकड़ा गया. उसका नाम जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था. उसपर जिले के विभिन्न थानों में हत्या व आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रविवार को पक्की सूचना मिली थी कि मुन्ना पाण्डेय अपने घर बभनौली आया हुआ है. जिसके बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी. बभनौली गांव की घेराबंदी कर मुन्ना को दबोच लिया गया. उसपर गोविंदगंज में आर्म्स एक्ट, लूट व हत्या के चार तथा संग्रामपुर में हत्या के एक मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि संग्रामपुर बढ़ई टोला के अनीष कुमार उर्फ गोलू की घुसियार गांव में गोली मार हत्या कर दी गयी थी. उसमे मुन्ना पाण्डेय सहित अन्य के खिलाफ संग्रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अनीष की हत्या के बाद से मुन्ना फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई बार छापेमारी की गयी, लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहता था. फरारी की स्थिति में उसपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. छापेमारी टीम का नेतृत्व अरेराज डीएसपी रंजन कुमार कर रहे थे. उनके साथ अरेराज इंस्पेक्टर पूर्ण काम सामर्थ, संग्रामपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार, दारोगा इंद्रजीत पासवान, जिला आसूचना इकाई के दारोगा मनीष कुमार, सिपाही कुमार चिरंजीवी सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है