प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज का 50 हजार का इनामी सदस्य गिरफ्तार
हत्या, रंगदारी आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट समेत अन्य मामलों फरार आजाद हिंद फौज के सदस्य 50 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया है.
मधुबन.हत्या, रंगदारी आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट समेत अन्य मामलों फरार आजाद हिंद फौज के सदस्य 50 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध के नेतृत्व में मधुबन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते फेनहारा थाना क्षेत्र के गोविन्दबारा निवासी सुधीर सिंह को गिरफ्तार किया है. सुधीर काफी समय से फरार चल रहा था.पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि सुधीर के विरुद्ध हत्या,लूट, रंगदारी,आर्म्स एक्ट,17 सी.एल.ए एक्ट आदि के मधुबन, फेनहारा व पताही थाने में 14 मामले दर्ज है.पुलिस को सुधीर की तलाश चार मामले में काफी अरसे से थी. इधर छठ पर्व में गांव आने की गुप्त सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.जिससे पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष संजीव मौवार,एसआई राघवेन्द्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार व शशस्त्र बल के जवान शामिल थे. अलग-अलग थानों में 14 मामले हैं दर्ज:
डीएसपी ने बताया कि सुधीर के विरुद्ध मधुबन में कांड संख्या 50/14,74/14,31/14,285/14,18/14 व 381/24फेनहारा थाने में- 12/14,70/14,61/14 व 65/14
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है