Loading election data...

माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 62 हजार की छिनतई

ढाका मोतिहारी पथ में गंगापीपर चौक के समीप लोन वसूली कर ढाका लौट रहे एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी शाखा ढाका के लोन ऑफिसर से अपराधी ने करीब 62 हजार रुपये छीन लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 10:16 PM

सिकरहना . ढाका मोतिहारी पथ में गंगापीपर चौक के समीप रविवार को दोपहर बाद लोन वसूली कर ढाका लौट रहे एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी शाखा ढाका के लोन ऑफिसर से अपराधी ने मारपीट का भय देकर करीब 62 हजार रुपये छीन लिया. घटना के बाद लोन ऑफिसर की निशानदेही पर ढाका पुलिस ने ढाका हाई स्कूल के समीप से घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को पकड़ कर थाने लायी. पकड़ा गया आरोपी सद्दाम हुसैन सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया का रहने वाला है. इस संबंध में फाइनेंस कर्मी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के योगिया निवासी अमन कुमार सिंह ने बताया कि वह चिरैया थाना क्षेत्र से लोन वसूली कर बाइक से ढाका लौट रहा था कि गंगा पीपर चौक के समीप खड़े एक व्यक्ति ने हाथ देकर रुकवाया. रुकते ही वह जबरन मेरे बाइक पर बैठ गया आगे चलने का इशारा किया. कुछ दूर आगे बढ़ने पर सुनसान जगह देख उसने पीछे से मेरा कॉलर पकड़ लिया और पॉकेट से रुपया निकाल कर देने को बोला. आनाकानी की तो भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान उसने बैग से लोन वसूली का रखा हुआ पैसा 62 हजार रुपये छीन लिया. वहीं पीछे से आ रहे एक आर्मी कलर की बुलेट बाइक सवार के साथ बाइक पर बैठ वह ढाका की तरफ फरार हो गया. अमन ने बताया कि घटना के बाद इसकी सूचना उसने कंपनी के अधिकारियों को दी तथा उसका पीछा करते हुए हम भी ढाका की तरफ बढ़ने लगे. कुछ देर में कंपनी की बैकअप टीम भी पहुंच गयी. सब मिलकर उसकी खोजबीन की तो वह व्यक्ति ढाका हाई स्कूल के गेट के पास दिख गया. तत्क्षण उसे पकड़ लिया गया तथा ढाका पुलिस को सूचना दी गई . पुलिस पहुंची तथा आरोपी को पकड़ कर थाने लायी, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना का सत्यापन किया जा रहा है. अग्रतर कार्रवाई के संबंध में बाद में जानकारी दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version