पूर्वी चंपारण में 6214 नन कनेक्टिविटी बिजली मीटर चिह्नित
जिले में बिजली की अनवरत आपूर्ति के बीच विभाग ने 6214 वैसे स्मार्ट व सामान्य बिजली मीटर धारक को चिन्हित किया है, जो विभाग को बिल भुगतान नहीं कर रहे हैं.
वरीय संवाददाता,मोतिहारी.जिले में बिजली की अनवरत आपूर्ति के बीच विभाग ने 6214 वैसे स्मार्ट व सामान्य बिजली मीटर धारक को चिन्हित किया है, जो विभाग को बिल भुगतान नहीं कर रहे हैं, लेकिन बिजली का उपभोग पूरा कर रहे है. विभाग को आशंका है कि ऐसे लोग मीटर बाइपास कर बिजली जला रहे हैं. कुछ क्षेत्रों में नेटवर्क की भी समस्या है, जिसकी पड़ताल की जा रही है, क्योंकि जहां नेटवर्क की समस्या है, वहां बिजली मीटर रिचार्ज नहीं हो पा रहा है. आंकड़ों पर गौर करे तो मोतिहारी, ढाका, चिरैया में सर्वाधिक नन कनेक्टिविटी बिजली मीटर 4662 है, जिसमें 2000 के करीब मोतिहारी शहरी क्षेत्र में है. इसके अलावा रक्सौल में 1199 व चकिया में 353 नन कनेक्टिविटी मीटर है. अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने बताया कि ऐसे नन कनेक्टिविटी बिजली मीटर धारक को विभाग द्वारा चिन्हित कर लिया गया है, जिनके खिलाफ छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया है. ऐसे उपभोक्ता अगर समय रहते विभाग से संपर्क कर अपने मीटर को कनेक्टिविट की श्रेणी में नहीं लाते है तो गठित टीम छापेमारी कर जुर्माना के साथ प्राथमिकी भी दर्ज करेगी. ऐसे उपभोक्ताओं द्वारा प्रति माह डेढ़ से दो लाख रुपया राजस्व की चोरी की जा रही है. Motihari news : 49 करोड़ हुई राजस्व की वसूली बिजली खपत के अनुसार बिजली राजस्व वसूली का लक्ष्य 53 करोड़ रखा गया था, जिसके आलोक में मोतिहारी अंचल के ढाका, चिरैया, रक्सौल, अरेराज आदि डिविजन द्वारा 49 करोड़ 64 लाख की वसूली की गयी है. राजस्व वृद्धि की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है. बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भी छापेमारी तेज कर दी गयी है. Motihari news :तीन लाख 16 हजार स्मार्ट मीटर लगा है पूर्वी चंपारण में स्मार्ट मीटर को लेकर विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, जहां कुल करीब सात लाख बिजली उपभोक्ताओं में तीन लाख 16 हजार उपभोक्ताओं का मीटर स्मार्ट मीटर में परिवर्तित हो गया है. शेष करीब तीन लाख मीटर को स्मार्ट मीटर में परिवर्तित करने की प्रक्रिया चल रही है. आंकड़ों के अनुसार चकिया में एक लाख 11 हजार मीटर, मोतिहारी, ढाका, चिरैया में 90 हजार मीटर व रक्सौल में एक लाख 15 हजार स्मार्ट मीटर लग चुका है. स्मार्ट मीटर में आ रही समस्या बावत पूछने पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अगर आपके घर का लोड एक किलोवाट है, तो बिजली खपत भी उतना ही करें. जैसे एक लाख से अधिक बिजली खपत होगी, उसका सरचार्ज प्रति यूनिट दोगुना हो जायेगा. ऐसे में उपभोक्ता बिजली की जितना खपत है, उतना किलोवाट का कनेक्शन ले. घर के कनेक्शन से अधिक खपत करने पर मीटर चार्ज दोगुना हो जा रहा है, जिसे लोग स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी बता रहे है. इस तरह की अगर किसी को शिकायत है तो कार्यालय से संपर्क कर सकते है. उनके समक्ष सामान्य व स्मार्ट मीटर रखकर चेक करा दिया जायेगा. बेहतर होगा कि लोड क्षमता के अनुसार घर का कनेक्शन किलोवाट के अनुसार ले. क्या कहते हैं अधिकारी नन कनेक्टिविटी मीटर संचालित करने वालों के खिलाफ छापेमारी को टीम गठित की गयी है. जहां तक स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी की बात है, वह गड़बड़ी नहीं है, बल्कि घर के निर्धारित लोड क्षमता से अधिक जलाने के कारण नियमानुसार दोगुना चार्ज होता है, जिसे उपभोक्ता गड़बड़ी मान रहे है. ऐसे में लोड के अनुसार ही बिजली खपत करे, या लोड क्षमता बढ़ाये. गौतम गोविंदा,अधीक्षण अभियंता, पूर्वी चंपारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है