पुनर्परीक्षा के पहले दिन 6425 अभ्यर्थी हुए शामिल
बिहार लोक सेवा आयोग पटना की ओर से आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा शुक्रवार से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गयी.
मोतिहारी.बिहार लोक सेवा आयोग पटना की ओर से आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा शुक्रवार से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गयी. पहले दिन 14 केंद्रों पर 6425 अभ्यर्थी प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा में शामिल हुए और आयोग के सभी मापदंडों को पूरा करते हुए पुनर्परीक्षा दी. वहीं 3331 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार किये गये खैरियत प्रतिवेदन के अनुसार, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 996 अभ्यर्थियों में से 645 उपस्थित, जिला स्कूल केंद्र पर 696 में से 428, मंगल सेमिनरी परीक्षा केंद्र पर 600 में से 381, गोपाल साह विद्यालय केंद्र पर 780 में से 528, मुजीब बालिका विद्यालय केंद्र पर 576 में से 374, प्रभावती गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 372 में से 248, एमएस कॉलेज केंद्र पर 960 में से 616, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 780 में से 519,डॉ.एसकेएस महिला कॉलेज केंद्र पर 576 में से 361,एलएनडी कॉलेज केंद्र पर 828 में से 550,एसएनएस कॉलेज केंद्र पर 780 में से 518 अभ्यर्थी उपस्थित पाये गये. वहीं राजा राम साह उच्च विद्यालय केंद्र पर 660 में से 458,प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय केंद्र पर 456 में से 305 व श्री परशुराम गिरी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 696 अभ्यर्थियों में से 464 उपस्थित पाये गये,जबकि शेष अनुपस्थित रहे. परीक्षा को ले जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा और केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी की जाती रही. डीएम सौरभ जोरवाल,एसपी कांतेश मिश्रा,सदर एसडीओ लगातार भ्रमणशील रहे और केंद्रों का भ्रमण कर पूरे हालात से अवगत होते रहे. अधिकारियों ने जिला स्कूल व मंगल सेमिनरी सहित कई केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा संचालन की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है