28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपारण तटबंध पर 66 किमी बनेगी सड़क : राधामाेहन

अनुमंडल कार्यालय के सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद विकास योजना को लेकर समीक्षा बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने अरेराज को कई सौगात दिए.

गोविंदगंज.अनुमंडल कार्यालय के सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद विकास योजना को लेकर समीक्षा बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने अरेराज को कई सौगात दिए. जिसमें अरेराज के पदाधिकारी, अरेराज नगर पंचायत के इओ, जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं पर को गति देने की दिशा में पहल की. सांसद राधामोहन सिंह ने समीक्षा बैठक में कहा कि अरेराज नगर पंचायत सहित अनुमंडल क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात के रूप में हाजीपुर सुगौली रेल लाइन, गंड़क नदी पर डैम, एन एच 139 डब्ल्यू बेतिया टू पटना सड़क व चंपारण तटबंध पर 66 किलो मीटर लंबा कालीकारण सड़क कार्य के अलावे अन्य काई कार्य मिलने वाला है,जिससे अरेराज का विकास होगा और यहां की जनता को रोजगार भी मिलेगा,उन्होंने बताया कि पटना एम एस से बेतिया फोर लेन मार्ग का कार्य तेज गति से हो रहा है. जिसको लेकर अरेराज अनुमंडल क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है,जमीन के रैयतों को राशि भुगतान कराने की प्रक्रिया की जा रहा है. दिल्ली कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ डैम का कार्य आरंभ हो जाएगा. उन्होंने पी डब्ल्यू डी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि मंदिर के पूरब बने पुराने पुल को ध्वस्त कर नया पुल का निर्माण का प्राक्कलन तैयार करे. जो पुल पुराने पुल से ज्यादा चौड़ा होगा. साथ ही हरदिया चौक से योगियार मार्ग को दोनों तरफ चौड़ा किया जाएगा. जिसके लिए नगर पंचायत के ईओ निखिल कुमार को हरदिया चौक से मंदिर जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ फेबर ब्लाँक से तीन तीन फीट चौड़ा कराने का निर्देश दिया. मोतिहारी अरेराज मार्ग पर आई टी आई के पास से हरदिया चौक तक ओवरब्रीज भी बनेगा. उन्होंने एसडीएम अरुण कुमार को दस एकड़ भूमि की व्यवस्था करने की बात कही,जिससे पर्यटन विभाग द्वारा 40 से 50 करोड़ की राशि खर्च कर अरेराज का विकास व सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. मौके पर गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी,डीएसपी रंजन कुमार, बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित,नगर मुख्य पार्षद रंटु पाण्डेय,विवेकानन्द पाण्डेय,भाजपा नेता पवन राज,अनिल राय सहित सभी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें