पकड़ी गांव में चिंगारी की आग से 70 घर जले
पकड़ी गांव में बुधवार को लगी अचानक आग ने करीब 70 घरों को अपने आगोश में ले लिया.
डुमरियाघाट. थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में बुधवार को लगी अचानक आग ने करीब 70 घरों को अपने आगोश में ले लिया. वहीं घर में रखे बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर, आवश्यक कागजात सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार एक फूस की झोपड़ी से उठी चिंगारी देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. घर में रखा गैस सिलेंडर बलास्ट होते ही आग की लपटे तेज गति से चारो तरफ फैल गई. आस पास की बांसवारी एवं ताड़ की पेड़ में आग पकड़ते ही आग की लपटे ऊंची उठने लगी. जो तेज हवा के तेज झोंके के साथ एक के बाद एक कर के दूसरे घरों को जलाने लगी. सिलेंडर बलास्ट के बाद आग बुझाने में लगे ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए. घना बस्ती होने के कारण लोग अपने अपने घरों से कुछ भी नही निकाल पाए. लोगो द्वारा मवेसी की रस्सी काट उसे भी भागने का प्रयास किया गया. परंतु दो तीन मवेशी आग में घिरकर जल गये. जिससे उनकी मौत हो गये. तेज हवा की झोंके के कारण आग कभी पश्चिम दिशा की तरफ तो कभी पूरब दिशा की तरफ फैलाने लगा. आग दो पंचायतों के गांव दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के वार्ड वार्ड दस एवं डुमरिया पंचायत के वार्ड तीन के घरों को जलाने लगा. अरेराज से पहुंची फायर ब्रिगेड ने पश्चिम दिशा की तरफ फैल रही आग पर काबू पाया, परंतु पूरब दिशा की तरफ फैल रही आग को रोक नहीं रोक पाया. जिसके बाद चकिया, मेहसी, केसरिया समेत जिले की पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने चारो तरफ से आग बुझाने लगी तब जाकर आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना में लगभग 70 घर जल गया है. घर में रखा कपड़ा गहना रुपया समेत अनाज जल गया है. लोग घर से बेघर हो गए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है