कांडों के निष्पादन में बेहतर परफॉर्मेस वाले चार डीएसपी सहित 71 पुलिस पदाधिकारियों को मिला रिवॉर्ड
जिले के विभिन्न थानों में लंबित कांडों के निष्पादन में बेहतर परफॉर्मेस वाले चार डीएसपी सहित 71 पुलिस पदाधिकारियों को रिवार्ड मिला है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-14T12-50-09-1024x473.jpeg)
मोतिहारी.जिले के विभिन्न थानों में लंबित कांडों के निष्पादन में बेहतर परफॉर्मेस वाले चार डीएसपी सहित 71 पुलिस पदाधिकारियों को रिवार्ड मिला है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को चार डीएसपी, छह अंचल पुलिस निरीक्षक, दस थानाध्यक्ष सहित 51 अनुसंधानकर्ताओं को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर प्रशस्ति पत्र दिया. उन्होंने बताया कि करीब 30 हजार के आसपास वर्षों पुराने केस लंबित है. इसको लेकर डीएसपी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष सहित अनुसंधानकर्ताओं को कांडों के निष्पादन को लेकर टारगेट दिया गया था. एक माह में 5009 लंबित कांडों का निष्पादन कर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया गया. इसमें बहुत से ऐसे अनुसंधानकर्ता है, जिन्होंने एक महीने में 21 से ज्यादा, कुछ ने 15 से ज्यादा केस केस निष्पादित किया है. वैसे पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया है. वहीं खराब परफॉर्मेस वाले अनुसंधानकर्ताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी. जिनको प्रशस्ति पत्र मिला है, उसमें अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, सदर 1 डीएसपी शिवम घागड़, सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार, रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार सहित मुफस्सिल, अरेराज, छौड़ादानो, गोविंदगंज व ढाका अंचल पुलिस निरीक्षक के अलावा,जितना, लखौरा, नकरदेई, गोविंदगंज, पहाड़पुर, हरसिद्धि, नगर, छतौनी, रक्सौल व ढाका थानाध्यक्ष शामिल है. इसके अलावा 51 अनुसंधानकर्ताओं को भी प्रशस्ति पत्र मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है