धनौती नदी पर 72 मीटर लंबा बनेगा पुल : डीएम

मोतिहारी शहर को सीधे कोटवा से जोड़ने वाले धनौती नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण का डीएम सौरभ जोरवाल ने स्थल निरीक्षण किया और तमाम स्थितियों की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 10:32 PM
an image

मोतिहारी. मोतिहारी शहर को सीधे कोटवा से जोड़ने वाले धनौती नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण का डीएम सौरभ जोरवाल ने स्थल निरीक्षण किया और तमाम स्थितियों की जानकारी ली. शीघ्र काम का शुभारंभ कराने का निर्देश अभियंता को दिया. करीब 14 करोड़ की लागत से 72 मीटर लंबा पुल बनेगा. इसके लिए डीपीआर तैयार कर विभाग को भेज दिया गया है. पुल निर्माण निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि पुल की चौड़ाई 1.47 मीटर होगी. फुटपाथ भी होगा जिसकी चौड़ाई 1.47 मीटर होगी. दोनों तरफ सेफ्टी कर्व व रेलिंग भी बनेगा. मौके पर नगर निगम के आयुक्त सौरभ सुमन यादव सहित कई अधिकारी मौजूद थे. सहायक अभियंता ने बताया कि यह पुल मजुरहा,मोतिहारी को हरदिया, मोतिहारी से जोड़ती है. पूर्ण निर्माण होने से समाहरणालय, जिला कोर्ट, मजुराहा, मोतिहारी की संपर्कता सीधे कोटवा से होगी साथ ही एनएच 28 से वैकल्पिक संपर्कता मिलेगी. इस पुल के निर्माण से करीब 15000 स्थानीय व 40000 सामान्य तौर पर लोग लाभान्वित होंगे. पुल के बनने से समाहरणालय से कोटवा की दूरी भी काम हो जाएगी. मौजूदा समय में कोटवा की दूरी 23 किलोमीटर है, पुल के बन जाने से यह दूरी करीब 6.50 किलोमीटर की कम हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version