मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले में नये सत्र 2024-25 के लिए पीएम आवास प्लस टू योजना के तहत 7218 लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिलेगा. इसको ले प्रखंडवार सूची बना ली गयी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना की राशि प्रथम किस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बटन दबाकर वितरण करेंगे. तीन किस्त में एक लाख 20 हजार रुपया मिलेगा. वहीं आवास लाभुक को 90 दिन के मनरेगा मजदूरी के दर से राशि का भुगतान होगा. लाभुक को स्वयं मजदूर के रूप में कार्य करना होगा. इसके अलावा शौचालय का भी निर्माण किया जायेगा. कुल लागत करीब डेढ़ लाख रुपया होगा. बता दें कि वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक 1289 आवास लंबित है, जिसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. विभाग की माने तो स्थलीय जांच भी पुराने एवं नये लाभुक के आवास का होगा.
सीएम आवास योजना में मिलेगी 50 हजार की सहायता
सीएम आवास याेजना के तहत 2010 के पहले बने आवास अगर जीर्णशीर्ण हो गया है, तो उन्हें 40 प्लस 10 की दर से 50 हजार का भुगतान किया जायेगा. आवास जीर्णशीर्ण है या नहीं, स्थानीय रिपोर्ट के बाद वरीय स्तर पर भी जांच की जाएगी. इस योजना का लाभ 2023-24 में 2913 लोगों को देना था. वहीं 2024-25 में 413 लोगों को देना है. किसी भी स्तर पर गड़बड़ी न हो इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है