पश्चिमी गोपालपुर में चोरों ने घर से 75 हजार कैश व दो मोबाइल उड़ाया, प्राथमिकी

शहर के राजाबाजार पश्चिमी गोपालपुर मोहल्ला में चोरों ने हिमांशु कुमार के घर में घुस चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:17 PM
an image

मोतिहारी. शहर के राजाबाजार पश्चिमी गोपालपुर मोहल्ला में चोरों ने हिमांशु कुमार के घर में घुस चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के समय गृहस्वामी सपरिवार अपने कमरे में सो रहे थे. इस बीच मौका पाकर चोर उनके घर में घुसे, उसके बाद पलंग के ड्रवर से 75 हजार कैश व टेबल पर रखा दो मोबाइल गायब कर दिया. गृहस्वामी को घटना की जानकारी सुबह में हुई. उन्होंने नगर पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर हिमांशु ने नगर थाना में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. बैंक के नीचे से बाइक चोरी : मधुबन. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कृष्णानगर के नीचे खड़ी बाइक की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाबत राजेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरागोपी सिंह निवासी संदीप कुमार ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदक ने कहा है कि वह अपने ग्लैमर बाइक से बैंक में आवश्यक कार्य से आये थे. बैंक से जब कार्य निपटाकर जब बाहर आये, तबतक उनकी बाइक गायब थी. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version