18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधिज्ञ संघ चुनाव में स्क्रूटनी के बाद 76 प्रत्याशी मैदान में

जिला विधिज्ञ संघ कार्यकारिणी कमेटी चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की सोमवार को चुनाव मंडल के मुख्य चुनाव अधिकारी ने गहनता से जांच की.

मोतिहारी. जिला विधिज्ञ संघ कार्यकारिणी कमेटी चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की सोमवार को चुनाव मंडल के मुख्य चुनाव अधिकारी रमाकांत शुक्ल, सहायक चुनाव अधिकारी शुभनंदन वर्मा, रामाकांत राकेश एवं रामजय प्रताप सिंह गहनता से जांच किया गया. जांचोपरांत चुनाव मंडल ने सभी नामांकन पत्रों को सही पाया तथा वैध नामांकन पत्रों की सूची जिला विधिज्ञ संघ के सूचना पटल पर चिपका दिया है. अब 76 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें अध्यक्ष पद पर कार्यरत अध्यक्ष कमाख्या नारायण सिंह, पूर्व अध्यक्ष शेषनरायण कुंवर, पूर्व उपाध्यक्ष अजय कुमार सहित सात प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं महासचिव पद पर कार्यरत महासचिव नरेंद्र देव, बिहार स्टेट बार काउंसिल के पूर्व सदस्य सह जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दुबे, दो पूर्व महासचिव डाॅ शम्भू शरण सिंह एवं कन्हैया कुमार सिंह सहित दस प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया है. उपाध्यक्ष पद पर 14 प्रत्याशी , संयुक्त सचिव पद पर 11, सहायक सचिव पद पर 13, कोषाध्यक्ष पद पर चार एवं कार्यकारिणी सदस्य पद पर कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. स्क्रूटनी के बाद सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में लग गए हैं. मुख्य चुनाव पदाधिकारी रमाकांत शुक्ल ने बताया कि मंगलवार को नाम वापसी का समय है बुधवार को मत पत्रों का प्रकाशित किया जाएगा. गौरतलब हो कि कार्यकारिणी कमेटी 2024-26 के लिए 19 सदस्यों का चुनाव होना है, जिसमें एक अध्यक्ष एक महासचिव एक कोषाध्यक्ष तीन उपाध्यक्ष तीन संयुक्त सचिव तीन सहायक सचिव एवं सात कार्यकारिणी सदस्य पद पर चुनाव होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें