कोटवा में आभूषण दुकान से 8.50 लाख की चोरी

कोटवा बाजार स्थित एक आभूषण दुकान में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 10:19 PM

कोटवा.स्थानीय बाजार स्थित एक आभूषण दुकान में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुबह करीब तीन बजे चार-पांच की संख्या में पहुंचे बदमाश दुकान का शटर काट अंदर घुसे, उसके बाद सेफ का लॉक तोड़ सोना व चांदी का आभूषण सहित नकद लेकर दुकान से बाहर निकले. बाजार में अंजान लोगों को देख चौकीदार व आसपास के कुछ व्यवसायियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बाद चौकीदार व स्थानीय लोग भाग खड़े हुए.

वहीं बदमाश भी हथियार लहराते आराम से निकल गये. लक्ष्मी साहब ज्वेलरी एंड बर्तन भंडार में चोरी की घटना हुई है. दुकानदार साहेब कुमार साह कोटवा बड़हरवा कला पूर्वी वार्ड नम्बर तीन के रहने वाले है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजरूप राय दलबल के साथ पहुंचे. वरीय अधिकारियों को घटना से अवगत कराया. वहीं दुकानदार साहेब भी दुकान पर पहुंच चोरी गयी सामानों का आकलन किया.उसके बाद अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया. व्यवसायी साहने ने पुलिस को बताया है कि करीब दस वर्षो से उसकी दुकान है.प्रतिदिन की भांति सोमवार शाम आठ बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया.

रात तीन-चार बजे के आसपास बदमाशों ने ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान के चौकीदर देवानंद विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया है. घटना के बाद कोटवा बाजार के व्यवसायियों में दहशत है.

क्या कहते हैं अधिकारी

कोटवा के आभूषण दुकान में चोरी हुई है. बदमाशों ने फायरिंग भी है. घटना के उद्भेदन को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. बहुत जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण

बदांयू गिरोह पर शक, पहले भी शहर के आभूषण के दो बड़े दुकानों की थी करोड़ो की चोरी

मोतिहारी . कोटवा बाजार स्थित लक्ष्मी साहब ज्वेलरी एंड बर्तन भंडार में चोरी व फायरिंग की घटना में यूपी के बदायूं गैंग पर शक है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. दुकानदार व चौकीदार से भी घटना के संबंध में गहन पूछताछ की. उन्होंने कहा कि घटना करने का तौर-तरीका बिल्कुल यूपी के बदायू गैंग की तरह है. पिछले साल 13 व 14 जनवरी को शहर के मीना बाजार पानी टंकी व बलुआ आंनद बाजार के राज ज्वेलर्स में करोड़ों की चोरी में यूपी के बदायूं गैंग का था.

बदमाश पकड़े भी गये थे. जेल से जमानत पर बाहर भी निकल चुक है. ऐसे में घटना के तौर-तरीका से साफ लगता है कि उसी गिरोंह ने कोटवा के आभूषण दुकान में चोरी की है. उन्होंने बताया कि रविवार की रात पश्चिमी चम्पारण के शिकारपुर में इसी तरह आभूषण दुकान मेंचोरी हुई है, जिसमें बदायूं गैंग की पहचान की गयी है. सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे एसआईटी का गठन किया गया है. बहुत जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. कहा कि डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम को भी बुलाकर जांच करयी गयी. कुछ सुराग मिले है. उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. एनएच पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देखा जा रहा है.

सभी थाना क्षेत्र के बाजारों की बढ़ायी गयी सुरक्षा

जिले के सभी थाना क्षेत्र के बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. थाना की पेट्रोलिंग टीम के साथ-साथ डायल 112 व चौकीदारों को हाट-बाजारों की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बाजारों मे रात्रि गश्ती बढ़ा दी गयी है. थानाध्यक्षों को पेट्रोलिंग पार्टी के साथ-साथ चौकीदार व डायल 112 से बाजारों में नाइट पेट्रोलिंग कराने का निर्देश दिया गया है. इसमें लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. बताया कि पुलिस मित्र से भी इसमें सहयोग लेने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version