डुमरियाघाट.अपराधियों द्वारा थाना क्षेत्र स्थित राजमार्ग 27 पर एक गुटका लोड ट्रक को लूट लेने का मामला प्रकाश में आया सामने आया है. उक्त ट्रक पर दो सौ बैग गुटका लोड था. जिसकी कीमत चालक द्वारा 80 लाख बताया गया है. ट्रक चालक मदन कुमार है जो कानपुर के सचेडी थाना अन्तर्गत आईटी पालरा का निवासी है. वह कानपुर से ट्रक संख्या यूपी 78 जेटी 9448 पर शिखर गुटका लोड कर बंगाल के सिलीगुड़ी जा रहा था. उसी दौरान एक डीसीएम ट्रक ने उसे ओभरटेक कर डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेम्भुआपुर के समीप उसके ट्रक को रोक कर हाइजेक कर लिया. अपराधियों के हाथ में चाकू थे. अपराधियों ने उसके हाथ पैर को बांधकर ट्रक में ही बैठा लिया. हादसे को अंजाम देने के बाद अपराधी उसके ट्रक को गोपालगंज जिला अंतर्गत मदारपुर के समीप एक जंगल में ले गए. जहां उन्होंने एक दूसरे ट्रक में शिखर को लोड कर लिया. वही लोड दूसरे ट्रक को लेकर भाग निकले. यह घटना मंगलवार देर रात की है. घटना के दूसरे दिन बुधवार को चालक किसी तरह वहां से भाग डुमरियघाट थाना पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. वही घटना को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष धुरु नारायण ने बताया की उक्त ट्रक में लगे जीपीएस को ट्रैक करने के बाद यह घटना संदेहास्पद लग रहा है. उक्त ट्रक में लगे जीपीएस के लोकेशन को जांच करने में दिख रहा है की ट्रक इस क्षेत्र में कही नही रुकी है वह लगातार चलते हुए धनगाडाहा से घूमकर गोपालगंज जिला के मदारपुर के समीप रुकी है. पुलिस सभी विन्दुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है