25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना सूचना अनुपस्थित मिले 921 शिक्षक, वेतन कटौती

विद्यालयों के निरीक्षण में उदासीनता बरतने वाले निरीक्षी अधिकारियों के साथ-साथ बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गयी है.

मोतिहारी.विद्यालयों के निरीक्षण में उदासीनता बरतने वाले निरीक्षी अधिकारियों के साथ-साथ बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गयी है. कार्रवाई के इस दायरे में करीब एक हजार से अधिक शिक्षक, निरीक्षी अधिकारी व शिक्षा स्वयं सेवक आ चुके हैं. विभागीय निर्देश के आलोक में विद्यालयों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जाता है. निरीक्षण को लेकर निरीक्षी अधिकारियों को निर्धारित संख्या में विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में जो अधिकारी प्रर्याप्त संख्या में विद्यालयों का निरीक्षण नहीं करते हैं उन्हें चिह्नित करते हुए डीइओ के द्वारा कार्रवाई की जाती है. कार्रवाई का प्रतिवेदन निदेशालय को भी प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाता है. वहीं विद्यालयों से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की एक दिन के वेतन की कटौती कर जवाब-तलब किया जाता है. इसी कड़ी में डीइओ संजीव कुमार ने एक जेमटी को संबंधित एजेंसी काे वापस कर दिया है. 921 शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटौती

निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित मिले 921 शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटौती का निर्देश देते हुए जवाब-तलब किया गया है. अप्रैल व मई माह के निरीक्षण के दौरान जिन शिक्षको की वेतन कटौती की गई है उसमें 38 नियमित शिक्षक है जबकि 24 बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक है. शेष 859 नियोजित शिक्षक है. इसकी जानकारी देते हुए डीइओ संजीव कुमार ने बताया कि निरीक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित मिले शिक्षकों का एक दिन का वेतन विभागीय निर्देश के आलोक में किया गया है.जवाब-तलब करने के बाद शिक्षकों द्वारा दिए गए जवाब का प्रतिवेदन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिप को उपलब्ध कराया जाएगा. उसके बाद विभागीय निर्देश के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें