पूर्वी चंपारण के 9496 युवा ले रहे कंप्यूटर की बेसिक जानकारी
युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने के मकसद से बिहार सरकार द्वारा संचालित कुशल युवा प्रोग्राम युवाओं को हुनरमंद बना रहा है.
मोतिहारी.युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने के मकसद से बिहार सरकार द्वारा संचालित कुशल युवा प्रोग्राम युवाओं को हुनरमंद बना रहा है. बड़ी संख्या में युवा कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हासिल कर रहे हैं और अपने सपनों को सकार कर रहे हैं. जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार,वित्तीय वर्ष 2024-25 में 23400 युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित है. इसके विरूद्ध एक अप्रैल से 10 अगस्त तक 9501 आवेदन आये. जांच के बाद 9496 आवेदनों की स्वीकृति दी गयी,जबकि पांच को खारिज कर दिया गया. जिले के सभी कुशल युवा केंद्रों पर कंप्यूटर का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जा रही है. साथ ही भाषा का भी ज्ञान दिया जा रहा है. पूरे तीन माह तक प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र दिया जाता है. . आवश्यक योग्यताएं : – बिहार का नागरिक होना चाहिए. 10वीं व 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्र की सीमा- 15 से 25 साल के बीच होना चाहिए. 10वीं पास स्टूडेंट्स इस योजना का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. 12वीं पास स्टूडेंट्स यहां क्लिक कर केवाइपी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. एससी और एसटी के लिए उम्र सीमा 30 साल,ओबीसी के लिए 28 साल और दिव्यांग के लिए 30 साल है. दी जाती हैं ये जानकारियां : स्टूडेंट को इस योजना के तहत कम्युनिकेशन स्किल, कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और सॉफ्ट स्किल की जानकारी दी जाती है. इन तीनों विषय की जानकारी 240 घंटे में दी जाती है.यानी 3 महीने में ये तीनों चीजें पढ़ा दी जाती है . कहते हैं अधिकारी- ऑलाइन आवेदन के बाद डीआरसीसी में कागजात का सत्यापन किया जाता है. उसके बाद पटना को ऑनलाइन ही स्वीकृति के लिए भेजा जाता है. चन्दन कुमार,सहायक प्रबंधक,जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र,मोतिहारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है