भीषण आग में 96 घर जले, 50 लाख की संपत्ति राख
दुलमा पंचायत के जितौरा वार्ड नम्बर 14 में मंगलवार को अचानक भीषण अगलगी में 96 महादलित परिवार का घर जलकर राख हो गया है.
मधुबन. दुलमा पंचायत के जितौरा वार्ड नम्बर 14 में मंगलवार को अचानक भीषण अगलगी में 96 महादलित परिवार का घर जलकर राख हो गया है. इस दौरान चार से पांच गैस सिलिंडर में आग लगने से भीषण ब्लास्ट से आग की लपटे फैलती गयी, जिस कारण आग और विकराल रूप धारण कर लिया. पकड़ीदयाल व मधुबन से पहुंची फायरब्रिगेड की वाहनों से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. अगलगी व सिलिंडर ब्लास्ट करने से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन की टीम पहुंचकर बचाव व राहत कार्य में जुट गयी है. आग पर जबतक काबू पाया जाता, तबतक सभी घरों के अनाज,कपड़ा,वर्तन,विछावन,जेवर,आवश्यक कागजात कुछ नकदी जलकर स्वाहा हो गया है. वहीं अग्निपीड़ित परिवारों हीरा मांझी, प्रसाद मांझी, बचन मांझी, भोला मांझी, मुसम्मात मालती देवी, दशरथ मांझी, सुदेश मांझी, भूना मांझी, किशोरी मांझी, महेंद्र मांझी समेत 96 परिवार शामिल है. मुखिया बेबी यादव ने अपने डीएम को पत्र लिखकर सभी पीड़ित परिवार को नकद भुगतान कराने की मांग की है. घटना की सूचना पर सीओ रागिनी कुमारी, बीडीओ रजनीश कुमार, मुखिया बेबी यादव के पति धनंजय यादव,वार्ड सदस्य रीता देवी के पति प्रभु यादव आदि पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है