22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिरसोपता बनाने गये बालक की पोखर में डूबने से मौत

ग्रामीणों के साथ छठ पूजा के लिए सिरसोपता बनाने गए एक सात वर्षीय बालक की पोखर में डूबने से मौत हो गई है.

चिरैया. ग्रामीणों के साथ छठ पूजा के लिए सिरसोपता बनाने गए एक सात वर्षीय बालक की पोखर में डूबने से मौत हो गई है. मृतक अंश कुमार (10) ग्रामवासी बाला साह का पुत्र है. घटना खरना के पूर्व बुधवार को शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेवा तुरहा टोली में घटी है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अंश कुमार ग्रामीणों के साथ पोखर किनारे सिरसोपता बनाने गया था, जहां पोखर से पानी निकालने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. लोग कुछ समझ पाते,तब तक गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर गांव में जंगल के आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों की छठ घाट पर भीड़ जमा हो गई. वही गांव में छठ पूजा का रंग फीका पड़ गया. मृतक की मां अनिता देवी और पिता बाला साह का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष मो.शाहरुख ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. करेंट लगने से किशोर की मौत पताही . थाना क्षेत्र के बेलाहीराम गांव में बिजली के करेंट लगने से 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी है. मृतक उक्त गांव के संजय साह का 13 वर्षीय पुत्र अजित कुमार है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अजित छठ पूजा के अवसर पर छत पर झालर लगा रहा था. तभी वह बिजली के करेंट की चपेट में आकर छत से गिर गया. परिजन अजित को अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें