Motihari: मोतिहारी. शहर के वार्ड 37 स्थित अगरवा में चिल्ड्रेन पार्क का बनेगा. शनिवार को नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने स्थल चयन को लेकर वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान अगरवा सपही देवी माई मंदिर के पास खाली जगह का चयन किया गया. नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कूड़ा डंपिंग प्वाइंट के खाली जगह पर मिट्टी भराई करने का आदेश दिया. कहा कि स्थल की सफाई कराते हुए मिट्टी डालने का काम आरंभ करे, इसके साथ ही चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण भी शुरू किया जायेगा. मौके पर उपनगर आयुक्त गुरू शरण, प्रधान सहायक शेखर कुमार, सीटी मैनेजर, वार्ड जमादार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

