अरेराज (मोतिहारी). हरसिद्धि के भादापुल के पास से हथियार के साथ एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ा. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था. इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार अपराधी संग्रामपुर मुरली का अशोक ठाकुर है. उसके पास से एक देसी पिस्टल व दो गोली बरामद हुआ. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर इलाके में सघन गश्ती व छापेमारी चल रही है. इस बीच सूचना मिली कि हरसिद्धि में आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एक अपराधी बाइक से मंडरा रहा है. इसके बाद इलाके की नाकेबंदी कर सघन छापेमारी शुरू की गयी. इस दौरान भादापुल के पास एक संदिग्ध बाइक सवार युवक ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी ली, तो उसके कमर से एक पिस्टल व पॉकेट से दो गोली बरामद हुई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अशोक ठाकुर पर हरसिद्धि थाने में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. हरसिद्धि थाना कांड संख्या 188-02 (आर्म्स एक्ट), 532-22 (लूट) व 556-22 (लूट) में वह जेल जा चुका है. डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में उसने कई राज उगले है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में हरसिद्धि थानाध्यक्ष नवीन कुमार, दारोगा रविरंजन कुमार, सुबोध कुमार सहित अन्य शामिल थे.
हरसिद्धि में हथियार के साथ बाइक सवार एक अपराधी गिरफ्तार
हरसिद्धि के भादापुल के पास से हथियार के साथ एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement