21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छतौनी में 15 हजार का इनामी बदमाश अंकेश गिरफ्तार

छतौनी के मठिया मोहल्ला से शातिर अपराधी अंकेश कुमार पकड़ा गया. वह छोटाबरियारपुर का रहने वाला है.

मोतिहारी . छतौनी के मठिया मोहल्ला से शातिर अपराधी अंकेश कुमार पकड़ा गया. वह छोटाबरियारपुर का रहने वाला है. उसपर 15 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था. एसटीएफ व छतौनी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अंकेश शनिवार रात पकड़ा गया. छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि अंकेश की तलाश वर्ष 2022 में एनएच 28 मणी हास्पीटल के पास एक राहगीर से कैश व मोबाइल लूट में थी. उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही थी, लेकिन हरबार वह चकमा देकर भागने में सफल रहता था. एसटीएफ की टीम भी उसके पीछे लगी थी. शनिवार रात सूचना मिली कि अंकेश मठिया चौक पर दिखा है, जिसके बाद एसटीएफ के साथ छापेमारी कर उसे धर दबोचा गया. पूछताछ के बाद उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.बताते चले कि 15 मई 2022 को पकड़ीदयाल सिरहा के राधेश्याम कुमार अपनी बहन को बस में चढाने आया था.उसकी बहन को पिपराकोठी जाना था. उसे बस में चढा कर वापस लौट रहा था. जैसे ही वह मणी हॉस्पीटल के पास पहुंचा कि दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उसे घेर लिया. चाकू का भय दिखा उसके पॉकेट से एक मोबाइल व दो हजार कैश लूट सभी अपराधी भाग निकले थे. घटना को लेकर राधेश्याम ने चार अज्ञात अपराधियों पर छतौनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस की छानबीन में अंकेश की पहचान हुई. जिसके बाद शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य तीनों अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उन्हें भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें