बरात देख रहे पिता की हादसे में मौत

हसनाबाद चैता में दरवाजे पर गाजे-बाजे के साथ बेटी की बारात पहुंचने वाली थी. लोग बरात का इंतजार कर रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:25 PM
an image

पकड़ीदयाल . थाना क्षेत्र के हसनाबाद चैता में दरवाजे पर गाजे-बाजे के साथ बेटी की बारात पहुंचने वाली थी. लोग बरात का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान लड़की के पिता मनोज साह भी बारात देखने निकले थे. इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर जख्मी हो गये. जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शादी का माहौल गम में बदल गया, लेकिन ग्रामीणों ने जल्दबाजी में लड़की की शादी करा कर लड़की समेत बारात को वापस कर दिया. जानकारी के अनुसार चैता पंचायत के मनोज साह की पुत्री की शादी मंगलवार को तय थी. घर में शादी की तैयारियां हो चुकी थीं. घर से कुछ दूरी पर बैंड बाजा के साथ बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंचने वाली थी. उसी दौरान लड़की के पिता बारात देखने के लिए रोड पर आये थे तो वह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मृत मनोज साह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने जल्दबाजी में लड़का-लड़की की शादी करायी व बारात भी बिना खाए-पिए लौट गयी. पकड़ीदयाल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शकुन्तला कुमारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दुल्हन के पिता की मौके पर ही मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर बराती व ग्रामीणों के सहयोग की लोग सराहना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version