कम्पाउंडर के इलाज से एक बच्ची की मौत

चिकित्सक के कम्पाउंडर द्वारा गलत ढंग से इलाज करने पर एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 10:01 PM
an image

माेतिहारी. चिकित्सक के कम्पाउंडर द्वारा गलत ढंग से इलाज करने पर एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका सुगौली थाना के श्रीपुर विशुनपुर वार्ड 08 निवासी दिलीप साह की पुत्री बतायी जाती है. वहीं कंपाउंडर फरार बताया जाता है. इस संबंध में मृतका के पिता दिलीप साह ने नगर थाना में कंपाउंडर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिलीप ने पुलिस को बताया कि शहर के उगम पांडेय महाविद्यालय के समीप क्लिनिक में 21 जुलाई को इलाज कराने आया था. उस समय डॉक्टर साहब ने देखा, दवा लिखी और इलाज किया. फिर 25 जुलाई को डॉक्टर से दिखाने आया. उस समय चिकित्सक नहीं थे. पूछा तो बताया कि डाक्टर साहब नहीं है, उनके जगह पर मैं ही इलाज करता हूं. उसके बाद कई इंजेक्शन मंगा कर दिया . फिर भी मेरी पुत्री राधा रानी की स्थिति ठीक नहीं हुई. कंपाउंडर ने बताया कि घर लेकर जाइए, ठीक हो जायेगी. कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गयी. पीड़ित परिजनों ने चिकित्सक के कंपाउंडर पर पैसे के लोभ में गलत इलाज करने से मौत हो जाने का आरोप लगाया गया. नगर इंसपेक्टर राकेश कुमार भाष्कर ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कंपाउंडर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version