भारतीय संस्कृति से प्रभावित फिलीपींस की युवती ने मोतिहारी के युवक से रचायी शादी
फिलीपींस की चार्लीन (28) ने भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर मोतिहारी के चिंतावनपुर निवासी उमेश श्रीवास्तव के पुत्र अमृत शरण के साथ सात फेरे लिये.
मोतिहारी.फिलीपींस की चार्लीन (28) ने भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर मोतिहारी के चिंतावनपुर निवासी उमेश श्रीवास्तव के पुत्र अमृत शरण के साथ सात फेरे लिये. बीती रात शहर के एक होटल में हिंदू संस्कृति के अनुसार विवाह रचाया. उसके साथ उसके पिता मैगनोलिया, माता रोमेल, दादी इयूनाइस और अमेरिका के सेंट फ्रांसिस स्थान विलानवेरा से मोतिहारी पहुंचे थे. युवती के परिजनों को लड़के के बड़े भाई पंकज कुमार ने उन्हें गांधी संग्रहालय दिखाया. वहां चार्लीन के परिजनों ने बापू के स्मृति स्तंभ पर पुष्प अर्पित किया. कहा कि धन्य है चंपारण की यह मिट्टी जहां के लोगों ने चंपारण का नाम देश-दुनिया के इतिहास में दर्ज किया. लौटने के समय संग्रहालय के विनय कुमार को थैक्यू बोलकर खुशी का इजहार किया. संग्रहालय में गांधी जी का टेबल भी देखा. बता दें कि दुबई के एक होटल में चिंतावनपुर के अमृत व फिलीपींस की चार्लीन एक साथ नौकरी करते है. वहां भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर चार्लीन ने भारत में ही शादी करने की ठानी. लड़के के भाई पंकज ने बताया कि दोनों होटल मैनेजमेंट कर दुबई में कार्यरत हैं. यहां की संस्कृति की देन है कि मेरे भाई के साथ फिलीपींस की युवती ने राजी-खुशी शादी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है