अखंड अष्टयाम को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

प्रखंड के बडहरवा कला पूर्वी पंचायत अंतर्गत कल्याणपुर खास में स्थित भगवती स्थान परिसर में 24 घंटा का अखंड अष्ट्याम का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 11:03 PM

कोटवा. प्रखंड के बडहरवा कला पूर्वी पंचायत अंतर्गत कल्याणपुर खास में स्थित भगवती स्थान परिसर में 24 घंटा का अखंड अष्ट्याम का आयोजन किया गया है.जिसको लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमे रंग बिरंगे विभिन्न परिधानों से सुसज्जित गांव भर की कुआंरी कन्याएं और महिलाएं माथे पर कलश लिए शामिल हुई. कलश यात्रा गाजे बाजे,छोटी बड़ी गाड़िया सहित बड़े बड़े पताका लिए यज्ञ स्थल से चलकर कोटवा बाजार से एनएच 27 से होते हुए दीपऊ तिरहुत मेन कनाल पहुंचा. जहां आचार्य पंडित रामचंद्र तिवारी द्वारा यजमान सरपंच मैनेजर सहनी साथ वैदिक उच्चारण द्वारा जलबोझी कराया गया. जलबोझी के बाद कलश यात्रा वहा से चलकर कोटवा हाई स्कूल के पीछे से होते हुए पुन यज्ञ स्थल तक पहुंचा. अष्ट्याम के अध्यक्ष भगत संजय सहनी ने बताया कि अष्ट्याम 24 घंटे तक चलेगा जो 27 जून से शुरू होकर 28 जून को समाप्त होंगा. उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा.आगे कहा कि संत यमुना दास,संत जगरनाथ दास, संत सुखाड़ी दास के अथक प्रयास एवं ग्रामीणों के सहयोग से इस अखंड अष्ट्याम का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर अजय सहनी,फुलेना सहनी,पन्नालाल कुशवाहा,जगरनाथ कुशवाहा, रघुनी भगत,उमाशंकर भगत,चंदेश्वर मिश्र, मंटू पाण्डेय,पप्पू पाण्डेय सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version