जटवलिया पंचायत स्थित गोरगांवा में बनेगा स्वास्थ्य उपकेन्द्र

जिले के ढाका प्रखंड के जटवलिया पंचायत स्थित गोरगांवा में जल्द ही स्वास्थ्य उपकेन्द्र की स्थापना की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 9:42 PM
an image

मोतिहारी. जिले के ढाका प्रखंड के जटवलिया पंचायत स्थित गोरगांवा में जल्द ही स्वास्थ्य उपकेन्द्र की स्थापना की जाएगी. इसके लिए पांच कट्ठा जमीन स्वास्थ्य विभाग को दान में मिला है, जिसके अधिग्रहण का प्रयास किया जा रहा है. जिले के समाजसेवी स्व. बजरंगी नारायण ठाकुर के पुत्र डा. मनीष कुमार ने जमीन दान देने हेतु स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, एसडीएम, सीओ को पत्र भेजा है. सिविल सर्जन एवं एमएलसी महेश्वर सिंह ने भी उक्त जमीन के अधिग्रहण हेतु डीएम को पत्र लिखा है. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उक्त क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकेन्द्र की स्थापना होने से स्थानीय लोगों के इलाज में काफ़ी सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले के कई प्रखंडों में 10 स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जाने हेतु जिलास्तर पर विभागीय पहल की जा रही है. इसके लिए विधायकों से सम्पर्क किया गया है. डॉ मनीष कुमार ने बताया कि जटवनिया पंचायत, गोरगांवा ग्राम से ढ़ाका अनुमण्डलीय अस्पताल की दूरी 12 कि. मी है. वर्षा के दिनों में उस क्षेत्र के कई हिस्से बाढ़ग्रस्त होने से अनुमण्डलीय अस्पताल से सम्पर्क टूट जाता है. इससे लोगों को इलाज कराने में काफ़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि यहां से पांच किलोमीटर की दूरी पर सीतामढ़ी जिला स्थित है. उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में आज सिविल सर्जन से मुलाक़ात की गई है. जल्द ही जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से वार्ता की जाएगी ताकि जल्द उक्त स्थल पर स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य आरम्भ हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version