पटवन के दौरान करेंट लगने से मजदूर की मौत

गेहूं के खेत में बिजली से पानी पटवन में सिकिन्द्र राम की मौत हो गयी. कुछ लोगों ने उसके शव को ईख के खेत में छुपा दिया, जिसे पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:34 PM
an image

कल्याणपुर. गेहूं के खेत में बिजली से पानी पटवन में सिकिन्द्र राम की मौत हो गयी. कुछ लोगों ने उसके शव को ईख के खेत में छुपा दिया, जिसे पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया. मामला पकड़ी दिक्षीत गांव का है. पुलिस ने सुबोध राय व जीता राय को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ चल रही है. मृत मजदूर की पत्नी मीरा देवी ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसके पति को सुबोध राय पटवन के लिए बुला कर ले गये. वापस आने में देर होने पर सुबोध राय के पास फोन की तो उन्होंने कुछ नहीं बताया. जहां पटवन हो रहा था, वहां बिजली का नंगा तार टूट कर गिरा हुआ था. तार जोड़ सुबोध राय पानी का पटवन करवा रहे थे.थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version