17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखर में डूबने से एक विवाहिता व दो किशोरियों की मौत

लखौरा थाने के लक्ष्मीपुर सरेही पोखर में नहाने गयी एक विवाहिता व दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गयी.

मोतिहारी.लखौरा थाने के लक्ष्मीपुर सरेही पोखर में नहाने गयी एक विवाहिता व दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गयी. मरने वालों में दो सगी बहन व एक गांव की लड़की है. घटना मंगलवार की बतायी जा रही है. तीनों गांव की दर्जनों महिलाओं के साथ जितिया त्योहार को लेकर सेरही पोखर में नहाने गयी थीं. इस दौरान तीनों लड़की अचानक गहरे पानी में चली गयी, जिससे डूब गयी. गांव की महिलाओं ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पायी. पानी से बाहर निकाला गया तो तीनों दम तोड़ चुकी थी. मृतकों में लक्ष्मीपुर के परमानंद बैठा की पुत्री रीमा कुमारी (17), शिवपूजन राम की विवाहिता पुत्री रंजू कुमारी व मंजू कुमारी (13) शामिल है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद तीनों मृतका के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है. त्योहार की खुशी अचानक गम में बदल गयी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा. इधर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. तीनों मृतकों के घर में चीख-पुकार मची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें