14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari News : सड़क पर मॉर्निंग वाॅक पर निकले अधेड़ की मौत

Motihari News : सड़क किनारे टहल रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

Motihari News : बंजरिया.सड़क किनारे टहल रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के एनएच-28 ए पर पचरूखा चौक के समीप बुधवार अहले सुबह की है. वहीं घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.

मृत अधेड़ थाना क्षेत्र के पचरुखा गांव निवासी इंद्रासन राउत के 54 वर्षीय पुत्र शत्रुधन राउत है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक शत्रुधन सड़क किनारे प्रतिदिन के भांति बुधवार सुबह में भी टहल रहा था.

इसी दौरान अज्ञात लापरवाह वाहन चालक ने उसे ठोकर मारकर फरार हो गए, जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

Motihari News : हमर के छोड़ के नहिखन जा सकत हमर रजाऊ….

एनएच 28ए पर पचरूखा चौक के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से शत्रुधन के मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली. उसके बाद घर में चारों तरफ चीख पुकार मच गया. परिवार व आसपास में जो लोग सोए थे, अचानक एकाएक चीख पुकार सुन दंग रह गए.

आसपास की महिलाएं जुट मृतक की पत्नी कलावती देवी को सांत्वना दिला रहे थे. जबकि सभी पुरुष व बच्चे घटनास्थल पर भाग खड़े हुए थे. कलावती एक ही रट लगा बैठी थीं कि वह हमारा के छोड़ नहिखन जात सकत… ई सब झूठ बा, ऊ जिंदा बा रन… हमरा के कह के गेलन ह कि रोड ओ री से आवत बनी टहल के… वह मानने के लिए तैयार नहीं थी कि उसके पति का ठोकर लगने से मौत हो गए हैं. दोनों पुत्र क्रमश: दीपेंद्र व अभिषेक भी कुछ नहीं बोल पा रहे थे. सर से पिता का छाया उठने के गम को बखूबी समझ रहे थे.

Motihari News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें