नवजात को उठा ले गया सुअर, देखती रह गयी पुलिस

112 पुलिस के सामने ही झाड़ी में फेंके नवजात के शव को सुअर उठाकर ले गया. लेकिन 112 की पुलिस मूकदर्शक बनकर रह गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 10:26 PM

अरेराज.मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आयी है. 112 पुलिस के सामने ही झाड़ी में फेंके नवजात के शव को सुअर उठाकर ले गया. लेकिन 112 की पुलिस मूकदर्शक बनकर रह गयी. घटना अनुमंडलीय अस्पताल से भैरव स्थान जाने वाली सड़क में एक निजी कोचिंग के सामने का बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार दोपहर सड़क किनारे झाड़ी में एक नवजात बच्ची का शव फेंका हुआ देखा गया. प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा त्वरित इसकी सूचना 112 पर दिया गया. पुलिस पहुंचकर नवजात की शव को देखकर फोटो खींचने में जुट गयी. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं कर प्रत्यक्षदर्शियों को हटाने के लिए बोला गया. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस के सामने की नवजात की शव को सुअर लेकर भाग गया. पुलिस मूकदर्शक बन कर रह गयी. आसपास के ग्रामीणों की माने तो अस्पताल के आसपास एक दर्जन से अधिक अवैध नर्सिंग होम चल रहा है. जिसमे धड़ल्ले से भ्रूणहत्या का कार्य किया जाता है. इसके पूर्व छह माह पहले भी अस्पताल परिसर में ही एक नवजात का शव बरामद किया गया था. थाना अध्यक्ष विभा कुमारी ने बतायी की नवजात की शव मिलने की सूचना मिलते ही गश्ती टीम व नगर पंचायत से दो कर्मियों को शव डिस्पोजल करने के लिए भेजा गया. इधर, एसपी के निर्देश पर एसडीओ अरुण कुमार व डीएसपी रंजन कुमार ने मामले की जांच की. घटना सही पाया गया. लापरवाह पुलिस पदाधिकारी व जवानों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इस तरह के नर्सिंग होम की भी जांच होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version