11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari news: खेत में मिला गड्ढे नुमा कुआं, खुदाई में मिले हड्डियों के अवशेष

मोतिहारी जिले के तुलकौलिया स्थित रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सपही वार्ड 4 में एक किसान के खेत में कुआं जैसे आकार का गड्ढा मिला है.

तुरकौलिया (पूचं) . मोतिहारी जिले के तुलकौलिया स्थित रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सपही वार्ड 4 में एक किसान के खेत में कुआं जैसे आकार का गड्ढा मिला है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कुएं से हड्डियों के अवशेष निकल रहे हैं. करीब 15 फुट तक खुदाई की गयी, लेकिन मिट्टी हटने का नाम नहीं ले रही है. गड्ढा बिल्कुल कुआं जैसा ही गोलाकार है. उसकी मुहाना करीब साढ़े तीन फुट का बतायी जा रही है. Motihari news:बताया जाता है कि शनिवार को वार्ड के संतोष कुमार अपनी जमीन को कुदाल से समतल कर रहे थे. इसी दौरान कुदाल किसी वस्तु से टकरायी. देखा तो ईंट जैसा दिखाई दिया. खुदाई की तो वह अचंभित रह गया. खेत में ईंट से बना कुएं का आकार दिखाई दिया. उसे लगा कि यह ईंट का कुछ होगा. खोदते-खोदते 15 फुट नीचे तक नीचे चला गया, लेकिन पूरी गहराई पता नहीं चल सकी. इस दौरान बहुत सारे हड्डियों के अवशेष मिले. कंआ से निकलने वाली ईंटें भी दुर्लभ दिखाई दे रही हैं. ईटों पर तरह-तरह के निशान बने हुए हैं. हालांकि, मिट्टी सटे होने के कारण कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दे पा रहा है. ईटों की लंबाई-चौड़ाई भी अजीब है. प्रशासन को इसकी भनक नहीं है. जांच हो तो अवशेष आदमी का है या जानवर का पता चल जायेगा. रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नही है. क्या कहते हैं अधिकारी दुर्लभ हड्डी के अवशेष को लेकर बीडीओ को निर्देश दिया गया है. जरूरत हुई तो संबंधित विभाग से इसकी जांच करायी जायेगी. सौरभ जोरवाल, डीएम, पूर्वी चंपारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें