20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 वर्षों से फरार चल रहे पांच हजार का इनामी धराया

पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से 14 वर्षों से फरार चल रहे एक इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर धर्मेंद्र साह है.

डुमरियाघाट .स्थानीय पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से 14 वर्षों से फरार चल रहे एक इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर धर्मेंद्र साह है. जो पश्चमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना अंतर्गत रुलही विशंभरा गांव का रहने वाला है. जो गांजा कारोबारी बताया जाता है. जिसपर पांच हजार रुपया का इनाम घोषित था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने पांच मई 2010 को एक ट्रक से एक क्विंटल 85 किलो मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया था. वहीं मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया था. जिसको लेकर कांड संख्या 24/10 दर्ज किया गया था. उक्त मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के साथ साथ चार अन्य लोगों को आरोपित किया था. जिसमें हरसिद्धि के बाबू टोला के रवीश कुमार, राजा साह व मझौलिया के बिसम्भरा गांव के प्रभु साह शामिल था. वहीं पुलिस तीन शराबी को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें गोपालगंज जिले के महमदपुर थाना अंतर्गत भीमपुरवा गांव के अजीत सिंह है. वहीं स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित दक्षिणी हुसैनी पंचायत के चंद्रशेखर यादव और जलवाटोली गांव के मनऊर आलम शामिल है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी व्यक्तियों को मेडिकल जांच के बाद सोमवार को जेल। भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें