बासवारी से निकली एक चिंगारी ने दलित बस्ती को कर दिया खाक
बासवारी से निकली एक चिंगारी ने पूरी बस्ती को खाक कर दिया.
सिकरहना. कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगावा दलित बस्ती में गुरुवार की दोपहर बासवारी से निकली एक चिंगारी ने पूरी बस्ती को खाक कर दिया. भीषण अगलगी की घटना में पचास लोगों के घर जल गये. तीन बच्चों के साथ दर्जन भर मवेशी भी बुरी तरह से झुलस कर मर गये. देखते ही देखते सब कुछ खाक हो गया..घटना से घर में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, आभूषण,नकदी ,दैनिक उपयोग की वस्तुओं सहित लाखों रुपये सामानों की क्षति पहुंची हैं. रूपांती देवी के तीन बेटे छह वर्षीय विशाल,चार वर्षीय बिट्टू एवं डेढ़ वर्षीय छोटू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि आग बुझाने के दौरान सावित्री देवी घायल हो गई.अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पहुंची आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. घटना के संबंध ग्रामीणों ने बताया कि दलित बस्ती के समीप पश्चिम दिशा में स्थित बासवारी से उठी चिंगारी ने पूरे दलित बस्ती को अपने चपेट में ले लिया. तेज पछिया हवा एवं घर में रखे गैस सिलेंडरों के विस्फोट से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है