भादा नहर में एक किशोरी डूबी, तलाश जारी
भादा नहर में रविवार को एक किशोरी डूब गयी. मृतका पूनम कुमारी उर्फ नयनतारा कुमारी (17 वर्ष) ओलाहा मेहता टोला पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी सुरेश राम की पुत्री थी.
हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के भादा नहर में रविवार को एक किशोरी डूब गयी. मृतका पूनम कुमारी उर्फ नयनतारा कुमारी (17 वर्ष) ओलाहा मेहता टोला पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी सुरेश राम की पुत्री थी. ओलाहा पंचायत के स्थानीय मुखिया भागीरथ प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार मृतका नहर की ओर बकरी चराने गयी थी. पैर फिसल जाने के कारण वह पानी की तेज धार में बह गयी. तिरहुत मुख्य कैनाल में पानी अधिक होने के कारण शव को अभी तक नहीं निकाला जा सका है. स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है. लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी कनक लता व क्षेत्रीय कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए है. वहीं थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है. टीम के आते ही शव को निकाला जाएगा. उन्होंने बताया कि शव मिल जाने पर परिजन से आवेदन प्राप्त कर यूडी केस दर्ज किया जाएगा. वहां पुलिस बल तथा चौकीदार उपस्थित हैं. घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी है. भाड़ा नहर पुल पर कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है