मजुरहां में दो रूम के पीएचसी का होगा निर्माण : नगर आयुक्त
शहरी क्षेत्र में चले रहे निर्माण कार्य का जांच शुक्रवार को नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने किया.
मोतिहारी. शहरी क्षेत्र में चले रहे निर्माण कार्य का जांच शुक्रवार को नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने किया. इस दौरान नगर आयुक्त के द्वारा वार्ड संख्या 32 मजुराहां में सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया गया. जहां भवन का रंग-रोगन, टूटी खिड़की का मरम्मत, फर्श एवं चहारदिवारी की मरम्मत का निदेश दिया. साथ ही वार्ड संख्या 32 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि द्वारा एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए अनुरोध किया गया. जिसपर नगर आयुक्त महोदय ने दो रूम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निमार्ण कराने का निर्देश दिया गया. इस निरीक्षण के क्रम में नगर प्रबंधक अमित सहाय सहित संबंधित वार्ड जमादार उपस्थित रहे. इधर अगामी गणतंत्र दिवस समारोह के आलोक में नगर आयुक्त ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मैदान के अंदर साफ-सफाई व घास कटाई करने और मैदान के चारों ओर सड़क किनारे की सफाई का भी निदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है