Loading election data...

पंजाब से मोतिहारी आ रही बस में महिला ने बच्चे काे दिया जन्म

पिपराकोठी के मठबनवारी चौक के पास चलती बस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. महिला के पति को यात्रियों ने बताया कि जल्द 112 पर डायल करें,

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 10:03 PM

मोतिहारी.पिपराकोठी के मठबनवारी चौक के पास चलती बस में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. महिला के पति को यात्रियों ने बताया कि जल्द 112 पर डायल करें, जिसके बाद उसके पति ने 112 पर डायल कर पत्नी के प्रसव की बात बतायी. पुलिस दस मिनट के अंदर मठबनवारी चौक के पास पहुंची. साथ में महिला पुलिस कर्मी भी थी. पुलिस कर्मियों के पहुंचने पर महिला के पति ने राहत की सांस ली, उसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर महिला को सदर अस्पताल पहंचाया. बताया जाता है कि महिला अपने पति के साथ छठ त्योहार के अवसर पर मोतिहारी आ रही थी. कोटवा के आसपास उसे प्रसव पीड़ा हुई. उसके पति ने चालक को सारी बातें बतायी और कहा कि एनएच पर कोई अस्पताल या ट्रामा सेंटर हो तो बस वहां रोकिए. बस मठबनवारी चौक के पास पहुंची तबतक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. पत्नी की असहनीय पीड़ा से उसका पति भी परेशान था. उसे कुछ सुझ नहीं रहा था. यात्रियों ने उसे बताया कि 112 पर डायल करें, आपको जरूर मदद मिलेगी. उसने 112 पर डायल किया. सारी बातें बतायीं. शिकायत दर्ज कराये दस मिनट भी नहीं हुए थे कि पुलिस की डायल 112 की गाड़ी पर महिला पुलिस कर्मियों की टीम के साथ पुलिस पदाधिकारी मठबनवारी चौक पर पहुंच गये. महिला पुलिस कर्मियों ने बस में चढ़ प्रसूता का प्रथम उपचार किया. तुरंत एम्बुलेंस को बुलाकर पुलिस कर्मियों ने प्रसूता को अस्पताल भेजा. बस पर सवार यात्रियों ने पुलिस की इस सेवा की जमकर तारीफ की. कहा कि डायल 112 ही था कि सूचना मिलते ही दस मिनट के अंदर पहुंच प्रसूता की मदद की. लोगों ने कहा कि सुरक्षा के हर मोर्चे पर पुलिस तत्पर दिख रही है. खास कर मोतिहारी में बेहतर पुलिसिंग की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version