मधुबन (पूचं). राजेपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव में घर में अकेली सो रही 55 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका बहुआरा गोपी सिंह पंचायत के मनियारपुर वार्ड नंबर पांच के देवेन्द्र राम की पत्नी मंजू देवी है. सूचना पर राजेपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. मृतका शरीर पर जख्म के निशान भी है. सिर व कपाल पर भी कई जख्म हैं. बताया जाता है कि देवेंद्र व उसके दोनों लड़के राजकुमार राम व बिकाऊ राम हरियाणा के यमुनानगर में रहकर मजदूरी करते है. वहीं मंजू की पतोहू भी मायके गयी थी. मंजू घर में अकेली थी. मंगलवार की सुबह मंजू के मोबाइल पर उसका पुत्र बिकाऊ परदेश से फोन कर रहा था. फोन लगातार नहीं उठाने पर बिकाऊ ने मनियारपुर वार्ड चार में बसने वाली मौसी चिंता देवी को फोन कर बताया कि उसकी मां फोन नहीं उठा रही है. चिंता जब मंजू के घर पहुंची तो देखा की उसकी बहन की लाश घर में पड़ी थी. बाद में मायके से पतोहू निर्मला देवी भी सास की हत्या की खबर सुनकर घर पहुंची. परिजनों ने हत्या की बात पुलिस को बतायी है. जमीन विवाद में पड़ोसी पर ही हत्या की आशंका जताई गयी है. पूर्व में मृत महिला की एक पुत्री पड़ोसी के लड़के से शादी भी कर ली थी. इधर पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय, राजेपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार खुद की छानबीन करने में जुट गये हैं. पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है.बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
मधुबन में घर में सो रही महिला की पीट-पीटकर हत्या
राजेपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव में घर में अकेली सो रही 55 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement