11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलावन लेने गयी किशोरी की रेप के बाद मार डाला

किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है.

रक्सौल. थाना क्षेत्र की किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता के बयान पर रक्सौल थाने में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना गुरुवार को दोपहर की है. बताया जा रहा है िक थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी गुरुवार को दोपहर में खाना बनाने के लिए जलावन लेने गयी थी. इसी दौरान उसी गांव का छोटेलाल उसे गोवास में घेर लिया. उसके साथ दुष्कर्म किया. बचाव में किशोरी ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. इस बीच वह आवाज लगाती रही. हवसी युवक नहीं माना. रेप के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस प्रकरण के दौरान हुए हो-हल्ला के बीच ग्रामीण वहां पहुंच गये. तब तक लड़की की मौत हो गयी थी. दोनों के घरों परिजन भी आ गये. आनन-फानन में आरोपी छोटेलाल के परिजनों व समर्थकों ने उसे वहां से भगा दिया. सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी गयी. इसके बाद रक्सौल थाना की पुलिस पहुंची. गुरुवार को देर रात ही शव को अभिरक्षा में ले लिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार भी पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच की. परिजनों के बयान पर आरोपी छोटेलाल सहित उसके आठ सहयोगियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष एकता सागर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें