रघुनाथपुर पुलिस की कस्टडी में वारंटी ने गले में फंदा लगा की आत्महत्या
रघुनाथपुर थाना हाजत में बंद एक युवक ने गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली. घटना रविवार देर शाम की है.
मोतिहारी . रघुनाथपुर थाना हाजत में बंद एक युवक ने गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली. घटना रविवार देर शाम की है. मृतक मुन्ना साह रघुनाथपुर का ही रहने वाला है. उसपर न्यायालय से वारंट निर्गत था. जिसके कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हाजत में बंद किया था. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय ने थाना पर पहुंच छानबीन की. वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने भी रघुनाथपुर थाना पहुंच कर मामले की पूरी तहकीकात की. उन्होने बताया कि थाना के सीसीटीवी में गिरफ्तार मुन्ना द्वारा गले में फंदा लगाते वीडियो कैद है. पूरे मामले की वैज्ञानिक पद्धति से भी छानबीन की जा रही है. एफएसएल टीम को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को देकर थाना बुलाया गया. उसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है