बोलेरो की चपेट में आने से युवक की मौत
चैलाहां भूथई माई मंदिर के समीप बोलेरो की चपेट में आने से घायल बाइक सवार दो युवकों में एक युवक की इलाज के दौरान बुधवार सुबह में मौत हो गयी.
बंजरिया.थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर चैलाहां भूथई माई मंदिर के समीप बोलेरो की चपेट में आने से घायल बाइक सवार दो युवकों में एक युवक की इलाज के दौरान बुधवार सुबह में मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान बेतिया जिले के मझौलिया जौकटिया गांव निवासी मनअवर हुसैन का 25 वर्षीय पुत्र शमीम के रूप में हुई है. जबकि एक अन्य घायल मझौलिया थाना के बनकट का मारूफ अंसारी है. जिसको डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर बंजरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मंगलवार देर शाम एनएच 28 पर चैलाहां भूथई माई मंदिर के बोलेरो चालक ने अपाची बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया था. घटना में बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गये थे. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक युवक शमीम की मौत हो गयी, जबकि दूसरे युवक मारूफ अंसारी को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो व बाइक को जब्त कर थाना लाया है. चालक भागने में सफल बताया गया है. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है