बंजरिया. करेंट लगने से शुक्रवार को एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पास बन रहे बंजरिया थाना भवन के समीप की है. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के अजगरी चूड़ीहरवा टोला निवासी शेख गफार के 27 वर्षीय पुत्र मो. अरशद के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. जिस कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के समीप युवक के परिजनों के द्वारा चिमनी संचालन किया जाता है. जिसके बगल में बंजरिया थाना भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. कार्य करने के लिए संवेदक के द्वारा बिजली का तार ले जाया गया है, जो टूट कर नीचे गिरा हुआ था. चिमनी में घूम रहा युवक इस तार की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मो. अरशद की शादी बीते वर्ष 2023 में हुई थी. घटना के बाद परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. हादसे की जानकारी मुखिया के पति दीपक कुमार सिंह ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है