ठनका गिरने से युवक की हुई मौत
अहिमन छपरा गांव के रहमत अली के पुत्र 17 वर्षीय रइस अली के उपर तड़का गिरने से मौत मो गयी.
कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के अहिमन छपरा गांव के रहमत अली के पुत्र 17 वर्षीय रइस अली के उपर तड़का गिरने से मौत मो गयी. जानकारी अनुसार मृतक धान रोपने के लिए अपने खेत में बिइया उखाड़ रहा था इसी क्रम में ठनका गिरने से मौत हो गई. मृतक दो भाई दो बहन में बड़ा भाई था. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. ट्रांसफार्मर पर डीटी मीटर लगाने वाला कर्मी करंट से झुलसा मधुबन. सवंगिया मलाही टोला के वार्ड नम्बर छह में एक ट्रांसफार्मर पर डीटी मीटर लगाने के दौरान करेंट के सम्पर्क में आने पर एक मिस्र बुरी तरह से झुलस गया है.टांसफार्मर पर डीटी मीटर लगाने का काम सेक्योर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी कर रही है.कम्पनी का एक टेक्नेशियन मीटर लगाने के दौरान घटना घटी है.बुरी तरह से जख्मी टेक्नेशियन को उसके सहकर्मी व ग्रामीण चकिया स्थित एक नीजी नर्सिंग होम में लेकर गये.जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते मोतिहारी रेफर कर दिया है.जेई संजय कुमार ने बताया कि घायल टेक्नेशियन गोपालगंज जिले का रहने वाला है.वह सिक्योर कम्पनी के अधिकृत किया गया था.जिसके नाम पता नहीं चल पाया है.कम्पनी के प्रतिनिधि से जानकारी ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है