जलबोझी के क्रम में दो बच्चों को बचाने में डूबा युवक

पहली सोमवारी के अवसर पर जलबोझी के क्रम में हरपुर नाग पंचायत के वार्ड संख्या छह सराय बनवारी गांव के निकट बूढ़ी गंडक नदी में एक 19 वर्षीय युवक की मौत डूब जाने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:37 PM

मेहसी.पहली सोमवारी के अवसर पर जलबोझी के क्रम में हरपुर नाग पंचायत के वार्ड संख्या छह सराय बनवारी गांव के निकट बूढ़ी गंडक नदी में एक 19 वर्षीय युवक की मौत डूब जाने से हो गयी. घटना सोमवार के सुबह नौ बजे की बतायी गयी है. युवक हरपुर नाग गांव के वार्ड संख्या चार के विनोद भगत का पुत्र सोनू कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार जलबोझी के लिए महिला पुरुष की टोली सराय बनवारी बूढ़ी गंडक घाट पर गयी. जहाँ लोग स्नान करने लगे. इसी क्रम में दो बालक डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए उक्त युवक गया. बच्चों को तो धक्का दे बचा दिया, लेकिन खुद तेज धार में बहते हुए डूब गया. सूचना पर पहुँचे स्थानीय गोताखोरों ने खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. स्थानीय मुखिया कौशल सिंह,सरपंच अजय कुमार सिंह,पंचायत समिति सदस्य श्याम सुंदर प्रसाद यादव ने घटना स्थल से इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दिया अंचलाधिकारी नंदिता कुमारी ने बताया कि घटना स्थल पर एनडीआरएफ को बुलाया गया है.एनडीआरएफ की टीम शव की खोज कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version