Loading election data...

छठ की खरीददारी कर लौट रहे युवक की मौत

एनएच 227 स्थित कृष्णानगर चौक के पास टेंपो व बाइक की आमने-सामने की भिडंत में मंगलवार को छठ पर्व की खरीदारी करके घर लौट रहे युवक की हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:20 PM

मधुबन. एनएच 227 स्थित कृष्णानगर चौक के पास टेंपो व बाइक की आमने-सामने की भिडंत में मंगलवार को छठ पर्व की खरीददारी करके घर लौट रहे युवक की हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी है. बाइक पर बैठा दूसरा साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मृत युवक बारा मंगरू गांव के कचहरियां टोला वार्ड नंबर 12 निवासी जयप्रकाश ठाकुर का 19 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार है. जबकि जख्मी युवक उसी गांव के उमेश ठाकुर का 18 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार है. बताया जाता है कि संदीप 27 अक्तूबर को छठ पर्व में गुजरात के अहमदाबाद से आया था. मंगलवार व संदीप व मुन्ना कुमार घर मधुबन बाजार आया था. संदीप ने नई बाइक से बाजार में आवश्यक सामान की खरीददारी करके घर लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही टेंपो से भिड़ंत हो गयी. घटना के बाद चालक टेंपो लेकर भागने में सफल रहा. राहगीरों ने दोनों को मधुबन लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. संदीप की मौत से परिवार में मचा कोहराम अहमदाबाद में कारपेंटर का काम करने वाले संदीप की मां किरण देवी व दादी राजमती देवी छठ पर्व करती है. संदीप की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है. संदीप दो भाइयों में छोटा था. जिसे चार बहनें हैं. दो बहनों की शादी हो चुकी है. पहना होता हेलमेट तो नहीं जाती जान बाइक चलाने के दौरान संदीप अगर हेलमेट पहने रहता तो उसकी जान नहीं जाती. टक्कर काफी जोरदार थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर ही संदीप की मौत हो चुकी थी. पुलिस लगातार जिले में हेलमेट आदि जांच कर रही है. बावजूद खासकर युवा वर्ग बिना हेलमेट की बाइक चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version